
ग्रेटर नोएडा । परिवार के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली 22 वर्षीया Neet की छात्रा का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जिससे गुस्साए लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में सादोपुर गांव की रहने वाली छात्रा गुरुवार की सुबह अपने भाई के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी । इसी बीच कार सवार बदमाशों ने छात्रा का अपहरण कर लिया । अपहरण के दौरान भाई वह बहन के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।
ग्रामीणों ने बताया है कि सादोपुर गांव के पूर्व प्रधान अजय पाल की 22 साल की पोती स्वाति Neet की तैयारी कर रही है। गुरुवार की सुबह करीब 6:00 बजे वह अपने भाई के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इसी बीच इको कार में सवार बदमाशों ने छात्रा स्वाति का मारीपत रेलवे स्टेशन के पास से अपहरण कर लिया और मौके से फरार हो गए। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंची ग्रामीण भीड़ ने जीटी रोड को जाम कर दिया। जिसे देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई । डीसीपी राजेश एस समेत आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे।
इस वारदात ने पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। गुस्साई भीड़ व परिजनों को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 4:00 बजे तक का समय दिया है