उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में महाराजा देवी बख़्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा के स्काउट दल ने प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में स्थानीय बाजार रगड़गंज में प्याऊ लगाया । प्याऊ का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी ने हनुमान जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं धूपबत्ती के साथ किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तरबगंज ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड बेलसर गोंडा द्वारा प्याऊ लगाकर मुसाफिरों को पानी पिलाना एक पुनीत कार्य है। हम सबको इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। साथ ही साथ हमें यह भी देखना है कि हमारे आसपास जो पशु एवं पक्षी प्यासे रह जाते हैं अपने स्तर से उनके लिए भी हमे व्यवस्था करनी चाहिए । स्काउट मास्टर रामेश्वर प्रताप सिंह ने क्षेत्राधिकारी को स्काउट का स्कार्फ लगा कर तथा प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल के बिना पृथ्वी पर कोई भी जीवित नहीं रह सकता है। हमें जल की बर्बादी को भी रोकना होगा इसके लिए जल संचयन पर जोर देना होगा। उन्होंने आगे कहा कि जल है तो कल है जल की कमी ही निर्जलीकरण का कारण बनता है इससे राहत केवल पानी के सेवन से ही है। प्याऊ शिविर में स्काउट मास्टर अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव, शिक्षक रघुनाथ द्विवेदी,पवन कुमार सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह मो. युनुस के साथ-साथ पैरंट्स टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह श्यामू सिंह, जिला पंचायत सदस्य संग्राम सिंह राणा सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं चांद बाबू, मोहम्मद हनीफ, राम भुलावन मौर्य, सीता देवी, शांति देवी तथा स्काउट शिवम तिवारी, शिव नारायण मिश्रा, सत्यम तिवारी, अमन, दिलीप तिवारी, लवलेश मिश्रा, सुनील, समीर, सिपाही लाल, दिनेश आदि उपस्थित रहे।