सोने इंडिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का नवा मैच द राजा क्रिकेट ग्राउंड नोएडा सेक्टर 121 में खेला गया या मैच टीम A9 ओर B9 के बीच में खेला गया टीम A9 के कैप्टन धीरज गुप्ता और टीम B9 के कैप्टन निकेश दावत रहे आज का मैच बड़ा ही रोमांचक रहा या मैच 25-25 ओवरों का रखा गया था दोनों टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया टीम B9 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया टीम B9 पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 277 का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया टीम A9 की तरफ से विकल यादव ने अच्छी बोलिंग की उन्होंने 4 ओवर में भले ही 42 रन दिए लेकिन तीन शानदार विकेट भी चटकाए वही बात करें बल्लेबाजी की तो टीम B9 की तरफ से शुरुआत काफी अच्छी रही ओपनर बेस्टमैन एक शानदार पार्टनरशिप की उसके बाद बैटिंग करने पहुंचे दिनकर गोस्वामी जो कि आज के मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा उनका 44 गेंदों पर सात चौके और ज्यादा लंबे लंबे छक्के की मदद से 107 रन बनाए और टीम को एक अच्छे स्कोर की तरफ तरफ पहुंचाया वही प्रदीप मलिक ने भी अच्छी बैटिंग करते हुए जिनका परफॉर्मेंस कुछ मैचों से बहुत अच्छा देखने को मिल रहा है उन्होंने 31 बॉल पर 64 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे वही मीटू ने भी 48 बॉल पर शानदार 64 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम A9 की शुरुआत अच्छी रही टीम A9 के ओपनर बेस्टमैन 5 ओवर में 53 रन की पार्टनरशिप की टीम A9 का पहला विकेट छठे ओवर में गिर गया की टीम को जीत दिलाने के लिए विकल यादव और आयुष ने टीम की कमान संभाली विकल यादव एक अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 35 बॉल पर 65 रन ही बना पाए उसके बाद उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया आयुष ने 62 बॉल पर 12 चौकों की मदद से 81 रन बनाए और अपना दे बैठे उसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरता ही रहा टीम B9 की तरफ से अच्छी बॉलिंग और फील्डिंग के चलते टीम A9 को 25 ओवर में 9 विकेट लेकर 210 रन पर समेट दिया और 67 रनों से यह मैच जीत लिया टीम B9 की तरफ से आज के मैच के हीरो रहे दिनकर गोस्वामी ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए सोनी इंडिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन आर एस राजपूत ने बेस्ट बॉलर का अवार्ड विकल यादव और ऑलराउंडर का अवार्ड दिनकर गोस्वामी वही बेस्ट बेस्टमैन का अवार्ड आयुष को दिया बातचीत में सोनी इंडिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन आर एस राजपूत ने बताया कि सोनी इंडिया ग्रुप की टीम के तरफ से खेले गए खिलाड़ियों में से जो सिलेक्ट हुए हैं उनको एक अच्छे प्लेटफार्म पर पहुंचाने का काम किया जाएगा और इसी प्रकार निरंतर जिनके अंदर टैलेंट तो है पर उन्हें दिखाने का या उनको कोई अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है ऐसे बच्चों को हम लाकर और और और उनको एक अच्छा प्लेटफार्म देने का काम करेंगे