नोएडा की अग्रणीय समाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के अभियान में सेक्टर 45 के सदरपुर गाँव में स्थित डिलाइट पब्लिक स्कूल में नवरत्न आदर्श कंप्यूटर शिक्षण केंद्र का उद्घाटन फीता काट कर श्री विनोद मिश्र, डायरेक्टर फाइनेंस, पेट्रोनेट एल.एन.जी लिमिटेड के कर कमलों से हुआ
नवरत्न का यह सातवाँ कंप्यूटर शिक्षण केंद्र हैं और इसमें 20 कंप्यूटर लगायें गये हैं. इससे सदरपुर, छलेरा इत्यादि नज़दीक के गाँव एवं स्लम के बच्चों को जीवन की ज़रूरत बन चुकी कंप्यूटर शिक्षा आसानी से प्राप्त हो जाएगी. इसको प्रारम्भ करने में भारतीय उपक्रम पेट्रोनेट लिमिटेड कंपनी का अहम योगदान है. इस अवसर
पर मुख्य अतिथि विनोद मिश्रा जी ने कंप्यूटर की अहमियत पर जोर डालते हुए कहा की अब हमारा जीवन कंप्यूटर बिना संभव नहीं है इसलिए आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के बच्चे वंचित इस शिक्षा को जितनी छोटी उम्र से ग्रहण करेंगे उतना ही उनके लिए उपयोगी रहेगा. पेट्रोनेट का यही सार्थक प्रयास है और चलता रहेगा. नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने इस कंप्यूटर केंद्र में पेट्रोनेट को विशेष सहयोग देने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा की समय की मांग को देखते हुए कंप्यूटर की शिक्षा बचपन से प्राप्त हो इसके लिए हम पूर्णतया प्रयास रत हैं मात्र दो वर्षों में यह सातवाँ केंद्र है और इसी तरह के कुछ और केंद्र अन्य स्थानों पर प्रारम्भ करने का प्रयास किया जा रहा है. इन केन्द्रों पर बहुत ही निम्न शुल्क पर शिक्षा प्रदान की जाएगी और प्रौड़ महिलाओं के लिए अलग से क्लासेज शुरू की जाएँगी जो की पूर्णतया: निशुल्क होंगी. डिलाइट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दीपक चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए अपना आश्वासन दिया की यह कंप्यूटर अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेगा और इसके लिए हम पूरी मेहनत करेंगे. इस केंद्र की सयोंजक श्रीमती सुनीता शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन में पेट्रोनेट एवं डिलाइट स्कूल के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए गाँव के सभी माता पिताओं से निवेदन किया की अपने बच्चे को प्रेरित करें यह आने के लिए और महिलाओं को बिना झिझक आना चाहिए शिक्षा ग्रहण करने के लिए.
इस अवसर पर श्री सुरेंद्र चौहान जी, कैप्टन विकास सिंह, उपाध्यक्ष सोमेश्वर शर्मा, नीरज भटनागर, भंवर सिंह चौहान, , अजय मिश्र, संगीता तिवारी सुनीता सिंह, शेखर धर, दीपक नायडू, रंजन तोमर, मनीष गुप्ता, सचिन गुप्ता, दुर्गा प्रसाद दूबे,श्रीमती रेखा चौहान,अलोक कुमार इत्यादि की उल्लेखनीय उपस्थिती रही.