गौतमबुद्धनगर। सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने आज ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) क्षेत्र में मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के लंबित विषय को लेकर आवासन एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत चली । जिसमें सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने मंत्री हरदीप सिंह पुरी को बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग तीन लाख से ज्यादा लोग अपने प्लेटो और कॉलोनियों में निवास कर रहे हैं। जिसमें अधिकांश मध्यम वर्ग एवं नौकरी पेशे से जुड़े हुए लोग हैं। जिन्हें अपनी आजीविका के लिए नोएडा दिल्ली एवं गुरुग्राम प्रतिदिन आना जाना पड़ता है। उनको आने-जाने के लिए परिवहन सुविधाओं के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है । ऐसे में यदि यहां के निवासियों के लिए सरकार सुगम परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करा दे तो स्थानीय लोगों को काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो के कार्य को शीघ्र करवाने की आवश्यकता है।
यहां पर मेट्रो किसी सुविधा न होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यदि यह कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाए तो यहां पर निवास करने वाले लाखों लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी। इन सभी विषयों को सुनने के बाद आवासन एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने चेयरमैन जयदीप जी (नोएडा मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन) संयुक्त सचिव (एमओएचयूए) से इस विषय पर विस्तृत चर्चा कर आगामी दिनों में
(NMRC & DMRC) कि संयुक्त बैठक कर शीघ्र संबंधित डीपीआर को मंजूरी प्रदान कर मेट्रो के रुके हुए कार्यों को जल्द शुरू करने के लिए आदेशित किया।
सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निवास करने वाले नागरिकों को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलेगी उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास को लेकर कटिबद्ध है।
Edited by Sanjay Singh Chauhan