ग्रेटर नोएडा। बालाजी मानव सेवा समिति द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव भजन संध्या एक शाम बालाजी के नाम कार्यक्रम हुआ संपन्न हुआ/ समिति के मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि श्री बालाजी मानव सेवा समिति के तत्वाधान में हर वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर संस्था अलग अलग स्वरूपों में कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को जागृति करने वाला भव्य और दिव्य कार्यक्रम आयोजित करती है। इसी कड़ी में 2 फरवरी 2025 बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में एक शाम बालाजी के नाम भजन संध्या का महोत्सव संपन्न हुआ, जिसमे मुंबई से आये स्वर सम्राट गायक अम्ब्रीश मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मनमुग्ध कर दिया Iभजन संध्या प्रारंभ से पहले श्री बालाजी मानव सेवा समिति के संस्थापक संयोजक सतेंद्र राघव ने अपने सम्बोधन में समिति के द्वारा समाज हित के लिए संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया, उन्होंने बताया कि हमारी संस्था 2012 से निरंतर सनातन समाज उत्थान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में योजनात्मक और रचनात्मक सेवा के कार्य कर रही है। आर्थिक विहीन बच्चों को शिक्षा और संस्कार मिले इसके लिए संस्कार पाठशाला चलाई जा रही है, सेवा बस्तियों में जाकर वस्त्र वितरण करना, स्कूलों में बच्चों को स्कूली ड्रेस उपलब्ध करवाना, अच्छे स्वास्थ्य के लिए जाँच कैंप लगवाना, खेल कूद, गीत संगीत, सनातन प्रश्नोत्तरी व डांस आदि की प्रतियोगिता के माध्यम बच्चों को उत्साहित व प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है I आर्थिक विहीन कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए साल में एक बार भव्य आयोजन करती है I राघव ने आगे कहा कि श्री बालाजी मानव सेवा समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य मेंहदीपुर बालाजी महाराज की कृपा से सनातन धाम की स्थापना ग्रेटर नोएडा में एक भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण करना है ।इसपर निरंतर तेज गति से संस्था का कार्य चल रहा है और काफी हद तक सफलता प्राप्ति की ओर अग्रसर है Iबाबा के भक्तों का आह्वान करते हुए मेंहदीपुर तर्ज पर सनातन धाम की परिकल्पना को साकार करने के लिए शहर वासियों से सहयोग की अपील करते हुए राघव ने कहा कि ऐसी परिकल्पना आम जन मानस के सहयोग से ही संपन्न हो सकती हैIकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये भा ज पा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बिजेंद्र सिंह भाटी को संस्था के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया Iमीडिया की ओर विक्रम अग्रवाल, राजेश गौतम, विशाल दुबे, सी एल मौर्य रोहित प्रियदर्शनी आदि अनेक पत्रकार बंधु की उपस्थिति रही Iकार्यक्रम द रॉयल हैबिटेट तिवोली सिटी पार्क में देर रात्रि तक लोगों ने भक्तिमय भजनो का आनंद लेते हुए झूमते रहे तत्पश्चात सभी ने प्रसाद कियाI कार्यक्रम में मुख्यरूप से समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश यादव, महेंद्र कुमार वर्मा, महासचिव प्रमोद चौहान, संजय शर्मा, अंकित मित्तल, पवन मित्तल, आशुतोष जैना, आशीष बंसल, जयप्रकाश सिंह,प्रतिमा सिंह, वीना अरोड़ा, सीमा सिंह , जिला संचालक नवरंग सिंह, अवधेश कुमार वर्मा, कर्नल लखन सिंह, कर्नल एच एस राघव मेजर, सुदर्शन सिंह मेजर, निशा सिंह, देवेंद्र सिंह जादौन, संजीव चौहान वर्मा, आलोक कुमार सिंह, शिव कुमार व्यास आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति रही I