गोंडा। कर्नलगंज तहसील के नकार गांव में एक किसान की तालाब में डूबने से मौत हो गई वहीं लगातार बारिश के चलते एल्गिन चरसड़ी तटबंध पर कटान का खतरा मंडराने लगा है एडीएम ने दौरा कर ली हालात की जानकारी और विभागीय अधिकारियों को बांध को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए नकार गांव के किसान जगदंबा बुधवार की शाम शौच के लिए गया था तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई गांव वालों की मदद से तालाब में उसकी तलाश होने लगी काफी मशक्कत के बाद किसान का शव बरामद हुआ मृतक की पत्नी फूल कुमारी ने बताया कि पैर फिसल जाने से तालाब में डूब कर उसके पति की मौत हुई पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है दूसरी तरफ चंदापुर किटोली गांव के सामने बांध को घाघरा नदी अपने आगोश में लेने को बेताब दिख रही है यहां जोरदार कटान हो रही है और बांध को बचाने के लिए श्रमिक मिट्टी बोल्डर बोरियों में भरकर कटान रोकने का प्रयास कर रहे हैं नदी यहां पर 2 स्परों के बीच जबरदस्त कटान कर रही है चंदापुर के सियाराम पुरवा ननकई पुरवा के लोगों की धड़कनें तेज हो गई बांध को कटने से रोकने के लिए पोकलैंड मशीन जेसीबी से बांध को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया गया हैवही तरबगंज तहसील के ऐलीपरसौली में भी घाघरा का तांडव जारी है अब तक 80 लोगों के आशियाने नदी में कटान की भेंट चढ़ चुके हैं सैकड़ों एकड़ फसलें भी नदी में समाहित हो गई प्रशासन द्वारा कटान पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है एसडीएम कर्नलगंज हीरालाल मौके पर डटे हुए हैं उन्होंने बताया कि फिलहाल बांध कटने का खतरा टल गया है वहीं दोपहर में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह बांध की मरम्मत कार्य का जायजा लिया और बांध बचाने के लिए विभागीय अधिकारियों को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए