गोंडा सोमवार को गोंडा जनपद के अग्रणी बैंक इंडियन बैंक के तत्वाधन में एकदिवसीय वृहद ग्राहक संवर्धन अभियान का आयोजन गोल्डेन फेरी रिज़ॉर्ट में किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ एस. वी. एस. रंगाराव, मंडलायुक्त देवीपाटन मण्डल, इमरान अमीन सिद्दीकी, कार्यपालक निदेशक इंडियन बैंक,शशांक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी गोंडा, पंकज त्रिपाठी, क्षेत्रीय महाप्रबंधक इंडियन बैंक, विजेंद्र सिंह मलिक, अंचल प्रबंधक इंडियन बैंक एवं डॉ. ओ॰ एन॰ पाण्डेय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में जनपद के समस्त बैंको के साथ-साथ नाबार्ड, इंडसेटी, बीमा संस्थान और जिलास्तरीय प्रायोजक विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर लगभग 600 लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर आयुक्त, देवीपाटन मंडल एस. वी. एस. रंगाराव ने कहा कि समस्त लोग जनधन योजना के अंतर्गत बचत खाता अवश्य खोले और वित्तीय सहायता प्राप्त कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करें। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सुविधाओं के संवर्द्धन में उनके स्तर से बैंकों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। मंडल के तीन जनपद आकांक्षात्मक जनपद होने के दृष्टिगत बैंकों से पूरे मंडल के लिए अपेक्षा की कि वे कृषि सहित हर सेक्टर में अपना योगदान देते हुए मंडल के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करें तथा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित करने में अपना सहयोग दें।
उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों में जो भी आवेदन पत्र लंबित हैं, उनका निस्तारण शीघ्र से शीघ्र किया जाए तथा इसके लिए बैंक द्वारा माह में दो बार समीक्षा बैठक भी की जाय।आयुक्त ने इस अवसर पर लगाये गये विभिन्न स्टालों का भी अवलोकन किया।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बैंक की योजनाओ के संबंध में विस्तृत तरीके से जानकारी दी, साथ ही बैंक एवं ग्राहक के बीच विश्वास को और मजबूत करने को कहा। उन्होंने कोविड महामारी में बैंको के कार्यों की सराहना भी की ।
इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री इमरान अमीन सिद्दीकी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान आर्थिक रूप से जो किसान एवं लघु/सूक्ष्म व्यापारी प्रभावित हुए है उनके लिए भारत सरकार द्वारा बैंको के माध्यम से कई प्रकार से वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।
इस कार्यक्रम में लगभग 928 लाभार्थियों को बैंको के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रु. 32 करोड़ के ऋण का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।