
दादरी विधानसभा प्रत्याशी संजय राणा की अध्यक्षता में पिछले एक हफ्ते से विधानसभा क्षेत्र में कैम्प लगाकर व घर घर जाकर बिजली गारंटी योजना के फार्म भरवाये जा रहे है व गारंटी कार्ड बांटे जा रहे है । अब तक आम आदमी पार्टी दादरी विधानसभा में 6500 घरों तक पहुंच चुकी है और एक महीने में 50 हजार परिवारो तक पहुँचने का लक्ष्य है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाऐगा ।
लोगों को कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर व कैम्प लगाकर बिजली गारंटी योजना के बारे में बताया जा रहा है ।अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हर व्यक्ति को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली व पुराने बकाया बिल माफ कर दिये जाऐगें साथ ही किसानों को फ़्री बिजली दी जाएगी व 24 घंटे मुफ़्त बिजली बिना कटौती के प्रदान की जाएगी ।
लोगों के मन में आम आदमी पार्टी को लेकर ग़ज़ब का उत्साह दिख रहा है कैंपों पर लंबी लंबी लाइनें लग रही हैं लोग केजरीवाल की बिजली गारंटी योजना से जुड़ना चाहते हैं और उत्तर प्रदेश में दिल्ली की तरह ही ईमानदार सरकार बनाना चाहते हैं ।
यूथ विंग जिलाध्यक्ष राहुल सेठ ने बताया कि बिजली अभियान की शुरुआत दादरी विधानसभा में पिछले सप्ताह की गई थी जिसके अंतर्गत प्रत्येक घर से एक फार्म भरवाया जा रहा है । अब तक लगभग 10000 घर से संपर्क कर फ़ार्म भर चुके है।हर घर से एक ही फार्म भरवाया जा रहा हे उन्होंने बताया कि जब हमारे कार्यकर्ता लोगों के बीच जा रहे हैं तो लोग आगे आकर खुद इस योजना का हिस्सा बनना चाहते है यह झुकाव उत्तर प्रदेश की राजनीति मे एक बड़े बदलाव की ओर इसारा कर रहा है ।
योजना के अन्तर्गत अब तक सूरजपुर , कुलेसरा , दादरी , साबेरी, कलौंदा , छौलस व नूरपुर मे कैम्प लगाकर व डोर टू डोर जाकर फार्म भरवाये गये है । आने वाले समय में पूरी विधानसभा मे अलग अलग कैम्प लगाए जा रहे है ।