
लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन महोदय श्रीमान पीयूष मोडिय की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में नगर निकाय चुनाव व आगामी त्यौहार ईद को सकुशल संपन्न कराने तथा जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने ,हेतु पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। तत्पश्चात समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्टी कर नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत जनपद में माफियाओं अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई। समीक्षा प्रांत बाराबंकी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में की जा रही।कार्यवाही पोक्सो एक्ट से संबंधित पैरवी के उपरांत सजा दिलाए जाने एवं मादक पदार्थ के विरोध की जा रही कार्यवाही की सराहना की गई। अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पीस कमेटी मीटिंग में जनपद के गणमान्य व्यक्ति धर्मगुरु जनप्रतिनिधि समाजसेवी व समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।