नोएडा, थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मंगलवार को सदरपुर चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक नहीं रुके और फरार हो गए। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने सेक्टर-42 की ओर भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि अन्य चार को गिरफ्तार कर लिया गया।घायल बदमाश की पहचान सुमित उर्फ बिल्ला पुत्र सुरेश राम निवासी मिसौरी, जिला खगड़िया (बिहार), वर्तमान निवासी मदनपुर (दिल्ली) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है।गिरफ्तार अन्य बदमाशों में शामिल हैं: अनुप पाल उर्फ चिकना (बदायूं निवासी)2. प्रवीण उर्फ शूटर (मदनपुर खादर, दिल्ली)3. गोविंद (बेगूसराय, बिहार)4. शहनवाज उर्फ नन्नू (गाजियाबाद निवासी, वर्तमान में दिल्ली में रह रहा)पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक रेड कलर की ब्रेजा कार (UP 14 EK 3253) और एक सफेद टाटा ऐस (बिना नंबर प्लेट) बरामद की है। वाहन से दो लोहा काटने की आरी, लोहे का हुक लगा रस्सा, चार बंडल केबिल और दो कट्टे रबड़ की केबिल बरामद की गईं, जो थाना सेक्टर-39 पर दर्ज चोरी के मामलों (मु0अ0सं0 84/2025 व 329/25, धारा 303(2) BNS) से संबंधित हैं।घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गिरोह के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।