नोएडा। आने वाली 11 फरवरी रविवार को सेक्टर 21 स्थित नोएडा स्टेडियम में एक शाम सांवरिया के नाम बाबा खाटू श्याम के भजन संध्या का कार्यक्रम भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित किया गया है। जिसको लेकर आज सरस्वती शिशु मंदिर में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में यह कार्यक्रम सबसे भव्य होगा। जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आगामी रविवार को शाम 6:00 बजे से यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा जो प्रभु इच्छा तक जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान भक्त जनों के लिए प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हमारी संस्था की ओर से करीब 150 वालंटियर लगाए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है। कार्यक्रम में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल व रवि बेरीवाल बाबा के भजन सुनाएंगे। इसके साथ ही गौ सेवा के लिए 51 लाख रुपए की आर्थिक मदद गौशाला को भेंट की जाएगी।
वही पत्रकारों को अवगत कराते हुए मीडिया प्रभारी पंकज जिंदल ने बताया कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस कार्यक्रम में खाटू श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान व सालासर बालाजी धाम के पुजारी प्रकाश जी भी उपस्थित होंगे।
भारत विकास परिषद के महासचिव अनुज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्था निरंतर 30 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही है । जिसमें सामाजिक व धार्मिक कार्यों को लेकर कई सराहनीय कार्य किए गए हैं। इसमें मुख्य रूप से गौ सेवा के लिए गौसदन की स्थापना, स्कूल भवन का निर्माण, निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह, डायबिटिक फोरम का गठन जैसे उत्कृष्ट कार्य शामिल है। आने वाले समय में यह संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में कुछ और नए आयाम हासिल करेगी। मीडिया प्रभारी पंकज जिंदल ने बताया कि हम शहर के लोगों से अपील करते हैं की बाबा श्याम के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पधारे।
इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, विपिन मल्हन, राकेश कात्याल, अतुल वर्मा केके बंसल, देवेंद्र गंगल, भूपेंद्र मित्तल कोषाध्यक्ष, राजीव अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, राजीव गर्ग, अजय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अनिल गुप्ता, मनीष मित्तल, नितिन बंसल, केशव गंगल, मनीष मित्तल, अजय सरीन, अभय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, राजीव अजवानी, आर के शर्मा पुनीत शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।