ग्रेटर नोएडा I श्रीबालाजी मानव सेवा समिति द्वारा अनेकों कार्य क्षेत्र में कार्य करते हुए संस्कार सेवा का किया उदघाटन I स्वर्ण नगरी विक्ट्री वर्ल्ड स्कूल में श्री बालाजी मानव सेवा समिति ने बाल सेवा संस्कार के उदघाटन में शहर के कई बच्चों ने लिया हिस्सा जिसमे बच्चो को सुबह उठने से लेकर शाम को सोने तक के दिन चर्या में कब किन मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए, सुबह उठकर सबसे पहले धरती माता के चरण स्पर्श आदि ज्ञान की जानकारी दी गई I संस्था के संस्थापक सतेन्द्र राघव ने बताया कि ईसाई मिशनरी से लेकर अंग्रेजी के हाईप्रोफाइल स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने में उज्जवल भविष्य की आस में अभिभावक दिन रात मेहनत कर रहे हैं, हम किसी स्कूल में पढ़ाने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन बच्चों को इन पढ़ाई के साथ अपने संस्कार को जानना जरूरी है अपने सनातन की परिभाषा क्या है जानना जरूरी है, बड़ो का आदर सत्कार, महापुरुषों का त्याग तपस्या की जीवनी जानना जरूरी है I संस्था ऐसे प्रयास के लिए कृतसंकल्पित है I संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा बच्चों को पढ़ाई के साथ संस्कार का होना बहुत जरूरी है, सभी अभिभावक को इसपर चिन्तन करना चाहिए, उन्होंने आगे कहा कि संस्कार केन्द्र और सनातन को जाने की कार्यशाला के विस्तार की आवश्यकता होगी तो इसके लिए भी हम हर सम्भव मदद व प्रयास के लिए तैयार है I इस मौके पर वीना अरोड़ा,अंकित मित्तल, संजय शर्मा, अमरजीत सिंह, जय प्रकाश सिंह, रवि कांत चौरसिया, रश्मी अरोड़ा,सरोज अरोड़ा रीना गुप्ता, मिली गुप्ता, सीमा सिंह, गुड़िया सिंह,सरोज सिंह, सोनाली मित्तल राखी मित्तल, बुलबुल आदि सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया I