
गौतमबुद्धनगर। देश व्यापी भारत बंद का समर्थन जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के अधिवक्ताओं ने किया है। गौतम बुध नगर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आज एक आम सभा की जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी ने की व संचालन सचिव ऋषि टाईगर ने किया। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज देशव्यापी भारत बंद का जिला न्यायालय के अधिवक्ता समर्थन करते हैं । साथ ही बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्य से विरत रहने का भी निर्णय लिया। जनपद दीवानी और फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज भाटी बोड़ाकी ने कहा कि पिछले कई महीनों से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों की समस्याओं का अभी भी कोई समाधान नहीं हो पाया है । जिससे देश का किसान बेहद दुखी है वह परेशान है। इस देश की जीडीपी में देश के किसानों का विशेष सहयोग रहता है। जिस को ध्यान में रखते हुए सरकार को उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करना चाहिए । उन्होंने कहा कि आज बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए इस भारत बंद का समर्थन करते हैं।