
नोएडा । एडवोकेट एंड डीड राइटर बार एसोसिएशन सेक्टर 33 नोएडा द्वारा बार कंपाउंड में ह्रदय जांच कैंप आयोजित किया गया।
बार अध्यक्ष पीपीएस नागर की अध्यक्षता में कैंप का आयोजन फेलिक्स हॉस्पिटल के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा द्वारा 40 लोगों की ह्रदय जांच पूर्ण रूप से तसल्ली पूर्वक की गई। जिसमें 25 लोगों की ईसीजी भी की गई। अस्पताल के फिजिशियन स्पेशलिस्ट डॉक्टर नितिन भारद्वाज द्वारा 60 लोगों की जांच की गई।
लगभग 100 से अधिक लोगों ने कैंप में जांच कराई।
बार के संयुक्त सचिव सतेन्द्र राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी के स्वास्थ्य लाभ हेतु इस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बार कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीयों द्वारा पूर्ण सहयोग मिला। फेलिक्स हॉस्पिटल की ओर से भाग लेने वाले दिलप्रीत चोपड़ा एवं नर्सिंग स्टाफ और उनकी पूरी टीम का बार ने आभार प्रकट किया।
कैंप आयोजन में बार की ओर से उपस्थित संरक्षक एन के शर्मा एस बी बसोया सचिन चौधरी सी एस नागर अध्यक्ष पी पी एस नागर महासचिव एल सी शर्मा संयुक्त सचिव सतेन्द्र राघव उपाध्यक्ष एसडी सिंह बिलाल बर्नी रविंद्र बंसल संजीव शर्मा सचिव महेंद्र यादव कोषाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह एवं प्रवीण डेढ़ा अविनाश चौधरी विजय शर्मा एम के शेरवानी आर एस गर्ग विजय नागर संजय शर्मा राममोहन एच के वशिष्ठ सरदार सिंह संजय शर्मा प्रमोद गोयल रविंद्र कुमार दिनेश कुमार शर्मा महेश शर्मा कुलदीप शर्मा अशोक गौतम किरण कुमार एस के सिंह एस के शर्मा वी एन तिवारी ओंकार सिंह श्रीमती सरोज अवाना श्रीमती चित्रा जी आदि सभी उपस्थित रहे।