नोएडा : बजट 2025 से जनता को राहत की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने फिर से आम आदमी को नजरअंदाज कर दिया। आम लोगों को समर्थन देने के बजाय, सरकार ने कुछ गिने-चुने अरबपतियों और कॉर्पोरेट्स को लाभ पहुंचाने पर जोर दिया है।अगर इनकम टैक्स और GST की दरें कम की जातीं, होम लोन पर छूट मिलती और किसानों के कर्ज माफ होते, तो जनता को बड़ा सहारा मिलता। परंतु, बजट ने फिर से केवल अमीरों के हित साधे हैं, जबकि आम लोगों को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है।