
नोएडा। स्वच्छ सेंचुरी स्वस्थ सेंचुरी का नारा नोएडा भर में बुलंद करने वाली स्वच्छ सेंचुरी टीम ने आज प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से आरडब्ल्यूए द्वारा निर्मित यूरिनल ब्लॉक में पानी की सप्लाई के लिए गुहार लगाई। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि आज सोसायटी के काफी वरिष्ठजन जो सेना से, चिकित्सा सेवा से, शिक्षा से बैंक आदि विभिन्न सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत लोग पानी के लिए गुहार लगा रहें हैं।स्थानीय निवासी ए डी जोशी ने कहा हम बुजुर्ग लोग एक बार ऊपर से नीचे आ गए फिर दुबारा जाने की हिम्मत नहीं होती, हम लोग एक साल से अधिक समय हो गया आरडब्ल्यए से कहते है वह आश्वाशन देते पर पानी नहीं आता। सोसाइटी निवासी राकेश शर्मा ने कहा इससे अच्छी दिल्ली में व्यवस्था है, वहां सरकार ऐसे मामलों में बहुत सहयोग करती है। ए एस त्रिपाठी ने कहा सरकार वरिष्ठ जनों के लिए दुनिया भर की स्कीम का दावा करती और यहां नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी पानी तक नहीं दे रहे है। स्थानीय निवासी रामकुमार चौहान ने कहा इस उम्र में घुटनों की तकलीफ बहुत ज्यादा होती है ऐसे में कैसे चार मंजिल से बार 2 आ सकें। वहीं उम्मेद सिंह पवार ने कहा प्राधिकरण आपके द्वार केवल आएगा ही या समस्याएं समाधान भीं करेगा। योग गुरु और आरडब्ल्यूए महासचिव दिलीप मिश्रा ने कहा पानी न होने के कारण योग में काफी व्यवधान आता है। प्रवीण और संदीप सिंह ने बताया कि महिलाओं को यूरिनल ब्लॉक में पानी न होने से और ज्यादा समस्या होती है।