
नोएडा। नवनियुक्त सीएसओ डा० नरेंद्र कुमार ने जिले के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा से औपचारिक मुलाकात की। इस बीच जिलें में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। सीएमओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार की मंशा से चल रहे सभी स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम जन जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान हो सके इस दिशा में विशेष रूप से अभियान तेज किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं में अनियम्यताओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीएमओ ने शारदा अस्पताल का दौरा कर सीएम के कार्यक्रम की जानकारी ली
वहीं आगामी 8 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रेटर नोएडा दौरे को लेकर भी सीएमओ ने शारदा अस्पताल का दौरा किया। यहां एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। जिसको लेकर सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने शारदा अस्पताल के सभी उच्च अधिकारियों से मिलकर विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के बारे में बातचीत की।
Edit: Sanjay Singh Chauhan