नोएडा: सेक्टर 34 बारात घर में कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया । जिसमें तकरीबन 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। महाराणा प्रताप मंडल के अध्यक्ष गोपाल गौड ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद डॉ महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, व जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में कोविड वैक्सीनेशन कैंप सेक्टर 34 नोएडा में लगाया गया । जिसमें तकरीबन 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
गोपाल गौड़ ने कहा कि शहर में जिस तरीके से वैक्सीन को लेकर सक्रियता से काम किया गया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में शीर्ष नेतृत्व ने लोगों की मदद जिस तरीके से की है वह बधाई योग्य है । नोएडा के लोकप्रिय विधायक पंकज सिंह के अथक प्रयास से पूरे शहर में लोगों को सूखा राशन वितरित किया गया ।अभी भी लगातार लोगों की मदद की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह व जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के दिशा निर्देश पर हम सभी कार्यकर्ता पूरे कोरोना का काल में लोगों की मदद के लिए आगे रहे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी लोगों की मदद की क्योंकि बीजेपी सच्ची जनसेवा के लिए जानी जाती है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड़, जिला मंत्री एसपी चमोली,मंडल महामंत्री ओमपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा पुष्पा भट्ट, मंडल मंत्री अनुवाद बाजपेई, विनोद पारीक, केबी शर्मा, गिरीश गोविल , मंडल मंत्री दीनबंधु, सेक्टर संयोजक अमरपाल चौहान आदि लोग मौजूद रहे।