
गौतमबुद्धनगर। दादरी में सीएम योगी आदित्यनाथ सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे जिसमें कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।
लेकिन सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को लेकर कई दिन पहले से क्षत्रिय व गुर्जर जाति के लोगों में जमकर आक्रोश था।
सम्राट मिहिर भोज को दोनों जातियां अपना अपना बताने का दावा कर रही थीं ।
अब इंतजार था लोगों को मूर्ति अनावरण वाले दिन का और खासकर इस बात का की मूर्ति अनावरण वाले पत्थर पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखा जाएगा या फिर सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार लिखा जाएगा।
हालाकि की मूर्ति पर लगने वाले पत्थर को लेकर 2 दिन पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर ने कहा था की मूर्ति अनावरण में जो पत्थर लगेगा उस पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ही लिखा जाएगा ।
जैसे ही गुर्जर समाज के लोगों ने पत्थर पर गुर्जर शब्द लिखा हुआ नाम नहीं
देखा , लोग आग बबूला हो गए ।
और कार्यक्रम स्थल पर जमकर नारेबाजी करने लगे ।
यहां तक कि मौजूद गुर्जर समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि इस पत्थर को बदलवा कर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखाने का काम दादरी क्षेत्र में गुर्जर समाज के लोग करेंगे।
लोगों ने सांसद व विधायक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
मिली जानकारी के अनुसार गुर्जर समाज के सैकड़ों लोग दादरी विधायक तेजपाल नागर के आवास भी पहुंच गए और वहां पर भी विधायक तेजपाल नागर के बेटे को काफी खरी-खोटी सुनाई।
मूर्ति को लेकर दादरी में कोई बड़ा हादसा ना हो जाए इसलिए तत्काल पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात कर दी गई है। जिस जगह पर मूर्ति अनावरण हुआ है वहां पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।