ग्रेटर नोएडा। आज सैकड़ो की संख्या में एनटीपीसी, नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं जय जवान जय किसान मोर्चा के सैकड़ो महिला पुरुष किसान धरना में शामिल रहे धरनारत रहे, प्रशासन और सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। आज धरने के मुद्दों के संबंध में डीएम के साथ गंभीर चर्चा हुई शुक्रवार में तय हुआ है कि नोएडा ग्रेटर नोएडा यमुना के सीईओ एवं गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी के साथ हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट के संबंध में बातचीत होगी। वार्ता में एनटीपीसी से प्रभावित किसानों के रोजगार के मुद्दे के संबंध में एडीएम ई को डीएम महोदय द्वारा रोजगार के संबंध में एनटीपीसी अधिकारियों से आज ही वार्ता कर उस पर एक्शन प्लान बनाकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने अवगत कराया की ऊर्जा मंत्रालय से बनने वाली कमेटी का जल्दी ही नोटिफिकेशन करायेंगे। अंसल प्रभावित डीएमआईसी प्रभावित पेरीफेरल प्रभावित किसानों के संबंध में संबंधित विभागों के विभाग अध्यक्षों की बैठक सुनील फौजी के साथ तय करने का कार्य किया जाएगा जिससे कि संबंधित प्रोजेक्ट के संबंध में समस्याओं का हल हो सके। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि डीएम महोदय को अपनी कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना है और यही मांग हमारी है रिपोर्ट को लागू करने के संबंध में किसानों की प्राधिकरणों के विरुद्ध बड़े आंदोलन की तैयारी है डीएम महोदय को इसमें बिना देरी के कार्रवाई करनी चाहिए। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीपा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मुद्दों पर गंभीरता के साथ जिले के साढे तीन लाख किसान एकजुट हैं कलेक्ट्रेट पर मोर्चा किसानों के संबंध में बनी कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर है के बाद मोर्चा प्राधिकरणों के विरुद्ध लगाया जाएगा जिससे कि किसानों के 10% आबादी प्लाट, आबादियों के बीच में और नए कानून को लागू करवाया जा सके। जय जवान जय किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुनील फौजी ने कहा कि जानबूझकर नए कानून का उल्लंघन किया जा रहा है गोरखपुर में चार गुना और गौतम बुद्ध नगर में 2 गुना मुआवजा एक प्रदेश में दो भेदभाव पूर्ण नीतियां लागू की जा रही है यह अन्याय किसान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐछर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजेश भाटी ने कहा कि लड़ाई आर पार की है जीत कर ही दम लेंगे। आज के धरना प्रदर्शन में सतीश यादव ने देश भक्ति गीत गाकर रागनी गाकर उपस्थित किसानों में जोश भरा। आज के धरने प्रदर्शन में यतेंद्र, संजय, सुशील सुनपुरा सुरेश यादव नीरज शर्मा सुशांत भाटी अशोक भाटी प्रशांत भाटी मोहित भाटी मोहित नगर मोहित यादव अंकित यादव मुकुल चौहान देशराज चौहान उदल आर्य जयप्रकाश आर्य सचिन अवाना एडवोकेट जितेंद्र चौधरी बबलू प्रधान अनूप राघव खुशी, निशांत रावल शोले यादव बुधपाल यादव पप्पू ठेकेदार जयकरण सिंह भाटी सुरेंद्र भाटी विनोद भाटी जगबीर नंबरदार महेश प्रजापति सूले यादव जोगेंद्र देवी तिलक देवी पिंकी एवं सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे।