
नोएडा। सेक्टर 56 में पितृपक्ष में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु एकत्रित हुए। बीते 5 अक्टूबर से यह कथा प्रारंभ हुई थी। जो प्रतिदिन 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक सुनाई जा रही है। सेक्टर 56 आरडब्लूए अध्यक्ष संजय मावी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भागवत कथा श्रीधाम वृंदावन से पधारे भागवत भ्रमर पूज्य आचार्य श्री मनीष कौशिक जी महाराज के द्वारा सुनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कथा आयोजन में सेक्टर वासियों का विशेष मिला। आगे भी सेक्टर में इस तरह के धार्मिक आयोजन होते रहेंगे। संजय मावी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की कथा में महाराज जी ने शुकदेव जी का वृतांत भक्त जनों को सुनाया।
महाराज ने बताया शुकदेव कहते हैं कि हे राजन !
भागवत कथा भक्ति, ज्ञान वैराग्य की त्रिवेणी है
भगवान के 16108 विवाहों की कथा एवं राजा नृग की कथा बताते हुए कहा, भगवान कहते हैं हलाहल विष यदि तुम पी लो तो मैं तुम्हे बचा सकता हूँ लेकिन व्राह्मण से द्वेष करने वालों को मैं भी बचा नहीं पता नारद जी महाराज ने वसुदेवजी एवम माता देवकी को नवयोवेश्वरों का वर्णन श्रवण कराते हुए भगवान की प्रभुता को दरसाते हैं इसके उपरांत दत्तात्रेय जी का पावन चरित्र श्रवण कराया और बताया उन्होंने अपने जीवन काल मे 24 गुरु बनाए, यदि हम सीखने को उत्सुक हैं तो समग्र अस्तित्व हमारा गुरू हो जाता है आपको बता दें कि इस कथा का समापन 13 अक्टूबर दिन शुक्रवार को यज्ञपूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का प्रसाद वितरण के साथ होगा।