
नोएडा। नोएडा के सलारपुर स्थितजेडी पब्लिक स्कूल में 9 फरवरी2025 को जिला स्तरीय खेलप्रतियोगिता का आयोजन बड़ेधूमधाम से किया गया। प्रतियोगितामें ताइक्वांडो, शतरंज और रूबीक्यूजैसे खेलों में दिल्ली, गाजियाबाद,हरियाणा, राजस्थान और एनसीआरक्षेत्र से आए सैकड़ों बच्चों ने अपनीखेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शनकिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभागौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्षअशोक भाटी उपस्थित रहे। उनकेसाथ अन्य विशिष्ट अतिथियों का भीकार्यक्रम में गर्मजोशी से स्वागतकिया गया। जेडी पब्लिक स्कूल कीचेयरपर्सन ज्योतना सिंह औरश्योदान सिंह ने अशोक भाटी सहितअन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ औरमोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि अशोक भाटी नेकार्यक्रम की उत्कृष्ट तैयारियों केलिए स्कूल मैनेजर अभिषेक सिंह,कोच आर्यन सिंह और वीर सुंदरकी सराहना की। अपने संबोधन मेंउन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन में बेहद जरूरीहैं। खेलों से बच्चों का शारीरिकऔर मानसिक विकास होता है,जिससे वे स्वस्थ और ऊजार्वानरहते हैं । समापन समारोह में अशोक भाटी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर झलकेश बाबूजी, सुभाष नेताजी, दानिश सैफी, जोगिंदर भड़ाना, सिंहराज गुर्जर,विपिन प्रधान, रघुराज दरोगा जी,आजाद भाटी, सुनील भाटी और निखिल चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साह और उमंग के साथ किया गया।