ग्रेटर नोएडा | ओमिक्रॉन 3 के आदर्श सोसाइटी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस | इस मौके पर क्षेत्र के चौकी प्रभारी भरत सिंह बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया I उनके साथ सबइंस्पेक्टर अंकुर अवस्थी भी रहे मौजूद | प्रभारी भरत सिंह ने अपने सूक्ष्म समय में सोसाइटी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगो की तो ड्यूटी है ही कि समाज का वातारण शांति माहौल में रहे, सुरक्षित रहे सभी मिल जुलकर रहे लेकिन उससे कहीं ज्यादा आप लोगों की भी जिम्मेदारी है कि आपसी सौहार्द, प्रेम व्यवहार, सार्वजनिक सहमति व सकारात्मक विचारों के साथ साथ एक दूसरे के सहयोग के लिए तत्पर्य रहे I अहम और अहंकार समाजिक विद्रोह का कारण बनता है इससे बचने की जरुरत है |
सोसाइटी के सभी सदस्य, मातृ शक्ति व भारी संख्या में बच्चो ने हिस्सा लिया I देश भक्ति संगीत और डांस से छोटे छोटे बच्चे आकर्षण का केन्द्र रहे I वरिष्ठ समाजसेवी अमरजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हो, गणतंत्र दिवस हो, जन्माष्टमी महोत्सव हो या जागरण हो आदि कोई भी सार्वजनिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हो पूरा सोसाइटी पूर्ण सहयोग से सम्पन्न करवाते हैं | जय राम झा एवं रविकांत चौरसिया ने कार्यक्रम का संचालन किया | आशुतोष श्रीवास्तव व वसन्ते द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुति किए I मुख्य रुप से मंजू भाटी, महिमा पाण्डेय, नितिन माहेश्वरी, मनवीर, मंगल सिंह, मोनू भाटी, देवेंदर पण्डित, विकास त्यागी, संजीव पाल, संदीप सैनी, ऋषिपाल, गौरव माहेश्वरी, शिव प्रकाश त्रिपाठी, देवेंदर दूबे, पंकज गुप्ता, मुन्ना सिंह,अजय श्रीवास्तव, विपिन बलियान, सचिन बलियान, राजकुमार , नरेन्द्र, फरमान खान, सतीश शर्मा, प्रकाश, प्रवीन, हिमांशु शेखर, अनूप राणा, ओम शर्मा, तरुण, महेंदर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सनद, राहुल, अजय सिंह, सोसाइटी की महिलाएं व बच्चें आदि सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही |