बिसरख ब्लॉक में जल संचय गोष्टी का आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा के तहत आज बिसरख ब्लॉक के अंतर्गत जल संचय गोष्ठी का आयोजन ब्लाक प्रमुख पति ओमपाल प्रधान के नेतृत्व में आयोजित किया गया
इस जल संचय गोष्टी पर अपने विचार रखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रधान महेंद्र सिंह नागर ने कहा आज जल को संचय करना हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी बन गया है क्योंकि जल के बगैर व्यक्ति जीवित नहीं रह सकता जल की बर्बादी जिस प्रकार से हो रही है उससे हमारे आने वाले भविष्य के लिए बहुत ही खतरा उत्पन्न होगा तथा जल की उपलब्धता बहुत ही सीमित रह जाएगी ।
इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता पोंड मैन के नाम से विख्यात छोटे भाई रामवीर तंवर ने अपने विचार रखे विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी व बीडीओ ने भी अपने विचार रखे।
यह कार्यक्रम भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय भाटी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
इस शुभ अवसर पर प्रवीण नागर, राजनगर, विचित्र तोमर, रवि भदौरिया ,मास्टर भगत सिंह के साथ-साथ ब्लॉक बिसरख के समस्त ग्राम प्रधान, समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा भाजपा के विशिष्ट पदाधिकारी तथा गणमान्य लोग के साथ साथ महिला सशक्तिकरण भी उपस्थित रही।