
नोएडा उद्योग विहार, सेक्टर-82, नोएडा परिसर में कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा अवैध रूप से सोसाइटी के अंदर लगे सब्जी के स्टाल को RWA द्वारा कोविड काल समाप्त होने पर हटाने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया। इसी को लेकर RWA ने सब्जी वाले को खाली करने का निर्देश दिया था। परंतु सब्जी वाले ने स्थानीय लोगों का समर्थन जुटाकर RWA के खिलाफ प्रदर्शन किया और RWA के सदस्यों के साथ बदसलूकी की गई यहाँ तक की RWA अध्यक्ष श्री सुशील कुमार शर्मा के परिवार के लिए भी अमर्यादित टिप्पणी की गई। लिहाज़ा अब RWA ने यह फ़ैसला किया है कि अगर इस सोसाइटी में कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके जिम्मेदार यही निवासी होंगे। इन लोगों के फोटो एवम् सिग्नेचर की प्रति RWA के पास है।