नोएडा | विधायक पंकज सिंह ने गाजियाबाद के कनावनी ग्राम में 293.73 लाख रूपए की लागत होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। कनावनी गांव जनपद गाजियाबाद के कार्यक्षेत्र में एक मात्र गांव है जोकि नोएडा विधानसभा के अंतर्गत आता है। यहां सालों से ग्रामवासियों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता था, जिसके लिए विधायक पंकज सिंह ने 2017 से समय-समय पर यहां विकास कार्य कराये, पूर्व में 5.37 करोड़ रूपए की लागत से 1900 मीटर लम्बा बड़ा नाला का निर्माण कराया, अब द्वितीय चरण में 293.73 लाख रूपए की लागत से आन्तरिक सड़कों पर नालियों एवं सी.सी. इंटरलाॅकिंग का कार्य की शुभारम्भ किया। उक्त कार्य पूर्ण होने के उपरान्त कनावनी को जलभराव से मुक्त किया जा सकेगा, इसके अतिरिक्त 46.15 लाख रू0 की लागत से 335 मीटर सड़क का निर्माण, लगभग 41.23 लाख रूपए की लागत से विधायक निधि से विभिन्न गलियों में खड़जा, नाली एवं इंटरलाॅकिंग का निर्माण कार्य आदि। साथ ही मुख्यमंत्री त्वरित विकास योजना के अन्तर्गत लगभग 500 मीटर नाली व इंटरलाॅकिंग के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। स्थानीय लोगों ने निरन्तर हो रहे विकास कार्यों के लिए श्री सिंह का आभार व्यक्त किया तथा लोगों ने कनावनी में बारात घर की मांग रखी, जिस पर श्री सिंह ने मौके पर मौजूद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को इस शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।