गोंडा। तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे ने ऐली परसॏली गांव में कटान पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित कर दिवंगत हुए पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल कल्याण सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की घाघरा नदी के तांडव से बेघर हुए गरीबों को राहत किट वितरित करते हुए विधायक श्री पांडे ने कहा कि कल्याण सिंह राम मंदिर निर्माण के महानायक थे उनका निधन भाजपा के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है ।
उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके बाद कटान पीड़ित माधव राज यादव मुलुकराज यादव मंगरे यादव रामनरेश यादव सजीवन यादव ननके यादव चेतराम यादव मुन्ना निषाद विनोद राम भवन सहित 80 परिवारों को राहत सामग्री के रूप में आटा चावल दाल नमक हल्दी तेल आलू सहित रोजमर्रा की जरूरतों के सामान से बंधी पूरी किट वितरित की गई ।
कटान से बेघर हुए गरीबों के पास घर बनाने के लिए जमीन ना होने की जानकारी मिलने के बाद विधायक तरबगंज ने कहा कि सभी पीड़ितों वंचितों की सहायता के लिए सरकार तत्पर है सभी को आवास बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी इस दौरान एसडीएम तरबगंज राजेश कुमार तहसीलदार तरबगंज पैगाम हैदर थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज करुणाकर पांडे कानूनगो योगेंद्र सिंह लेखपाल अंकित कुमार भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह सेक्टर संयोजक सुरजीत सिंह जिला पंचायत सदस्य रामधॊखमिश्र उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह प्रधान प्रतिनिधि मनीराम यादव हुकुम दत्त सिंह रवि सिंह समयदिन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।