
ग्रेटर नोएडा| मातृ दिवस हर साल मां और उनके मातृत्व को सम्मान तथा आदर देने के लिए मनाया जाता है इसे प्रत्येक वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है उमा पब्लिक स्कूल सूरजपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति मदर्स डे बड़े ही धूम धाम से मनाया गया इस बार शनिवार शाम 5 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और रात्रि लगभग 10 बजे कार्यक्रम का समापन किया गया विद्यालय के प्रांगण को रंग बिरंगी झालरों एवं लाइटों से सजाया गया सर्वप्रथम विद्यालय की फाउंडर श्रीमती संतरा देवी, चेयरमैन डॉ विपिन भाटी एवं मैनेजर केशर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया छात्रों ने मां को ममता के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता रखी गई जैसे डांस, सिंगिंग, कैट वॉक, फैशन शो, गोल गप्पे और अन्य आकर्षक कार्यक्रमों के जरिए समारोह में चार चांद लगा दिए और साथ ही प्रतियोगिताओं ( माताओं) विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया इसमें सुपर मॉम का प्रथम पुरस्कार श्रीमती पायल जाना द्वितीय पुरस्कार सपना वशिष्ठ, तृतीय पुरस्कार श्रीमती कामिनी पानी पूरी का पुरस्कार गुंजन देवी , सफल प्रतियोगी मां का पुरस्कार श्रीमती प्रियंका एवं अवार्ड ऑफ ऑनर श्रीमती मंजू देवी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विद्यालय कार्यक्रम में एमडी सचिन चौधरी, डायरेक्टर प्रिंसिपल सुनीता शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती विनोद चौधरी, श्री नरेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे ।