
नोएडा।श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के तत्वावधान में श्री जानकी कला मंच लीला मंडली के पचपन सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन किया जायेगा।श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा कि हमें जीवन में अगली पीढ़ी को अगर कुछ देना है तो रामलीला के मंचन से उत्तम कोई कार्य नहीं हो सकता है।यह धन-संपत्ति से भी ज्यादा नरुपी है। इस पूरे ब्रहमांड में हम मनुष्यों के लिए भगवान श्री राम से बड़ा चरित्र अभी तक दर्शाया नहीं गया है।यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य का विषय है कि सनातन संस्कृति ने दशहरा महोत्सव के माध्यम से भगवान श्री राम की लीलाओं के साथ हम सामान्य जनमानस को अपने परिवारों के साथ जुड़ने का सौभाग्य दिया है।श्रीराम मित्र मंडल नोएडा इसमें अग्रणी है।पचपन से ज्यादा कलाकारों द्वारा 150 फीट लंबा,50 फीट चौड़ा और 6 फीट ऊंचा दोमंजिला स्टेज के साथ आधुनिक प्रकाश एवं ध्वनि के अद्भुत मिश्रण के साथ रामलीला का आयोजन किया जायेगा।इस बार क्षेत्रवासी अत्यधिक आनंदित करने वाली रामलीला का आनंद लेंगे।समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया इस भव्य रामलीला के मुख्य आकर्षण में विभिन्न स्टाल, फूड कोर्ट,शानदार एवं भव्य झूलों के साथ सुनियोजित मेले का आयोजन होगा।समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग ने बताया कि दशहरा महोत्सव पर रावण का 70 फीट, कुंभकरण का 65 फीट और मेघनाद का 60 फीट के पुतले बनाए जा रहे हैं और उनके दहन के साथ भव्य आतिशबाजी की जाएगी।समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल,गौरव मेहरोत्रा,पवन गोयल,बजरंगलाल गुप्ता,आत्माराम अग्रवाल एवं तरुण राज ने बताया कि श्रीराम बारात शोभायात्रा के माध्यम से पूरे शहर में सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।भगवानराम,श्रीलक्ष्मण,श्रीभरत, श्रीशत्रुघ्न,राजा दशरथ,गुरु वशिष्ठ,गुरु विश्वामित्र,भगवान परशुराम,महाराजा अग्रसेन की झांकियों से पूरा शहर सनातनमय हो जायेगा।शहर में लगभग दो दर्जन स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत होगा।शोभायात्रा 07 अक्टूबर को दोपहरबाद 01.00 बजे सेक्टर-20 के हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी