मनकापुर गोंडा पंचायती राज ग्राम प्रधान संघठन ने 16 बिंदुओं पर अपनी मांग रखते हुए मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है।
पंचायती राज ग्राम प्रधान संघठन के जिलाध्यक्ष उमापति त्रिपाठी की अगुवाई में दर्जनों ग्राम प्रधानों की सहमति पर 16 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया है जिनमे मुख्य रूप से ग्राम पंचायतों के समस्त कार्य पंचायती राज अभिनियामों के अंतर्गत कराये जाने की मांग के साथ स्वातंत्र कार्यदायी संस्था बना कर ग्राम पंचायती परिक्षेत्र के सभी कार्य पंचायतों से कराये जायँ, ग्राम प्रधानो को जन प्रतिनिधि पूर्ण दर्जा प्रदान करते हुए पेंशन लागू किया जाय, ग्राम प्रधानो के विरुद्ध शिकायत शपथ पत्र पर लिया जाय ताकि शिकायत झूठी साबित होने पर शिकायत करता के विरुद्ध कार्यवाही तय की जा सके, जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में संचालित आश्रय केन्द्रो के संचालन हेतु अलग से बजट का प्राविधान बनाया जाय और उसका समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाय, तालाबों का पट्टा बिना प्रधान की सहमति के ना किया जाय, ग्राम पंचायत में तैनात कर्मचारी की लापरवाही की शिकायत पर ग्राम प्रधानो की सिफारिश से तत्काल स्थानांतरण किया जाय, इन मांगो के अतिरिक्त कई बिंदुओं पर अपनी मांगे रखी गयी हैं।
ज्ञापन सौपे जाने के समय पंकज सिंह, मोहम्मद फ़ारूक़, सुनीता देवी, विनोद कुमार मिश्रा,राजित राम, रोहित सिंह सहित दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।