नोएडा। थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा याकूबपुर रेड लाईट पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्तियो को रूकने का इशारा किया गया परंतु वह नही रूके और मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाश मोटरसाइकिल को मोड़कर मैट्रो स्टेशन सेक्टर-83 नाले की पटरी पर भागने लगे और स्वयं को घिरता देखकर मोटरसाइकिल को वही गिराकर एक अभियुक्त द्वारा अपने हाथ मे लिए तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान इरफान उर्फ पिन्टू पुत्र हबीब निवासी मूल पता गांव बेलन बटका, थाना देहात कोतवाली, जिला भिन्ड मध्य प्रदेश वर्तमान पता नया गांव, थाना फेस-2, नोएडा उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। दूसरे अभियुक्त को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान चेतन पुत्र मनोहर सिंह निवासी गांव अमेठा थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर वर्तमान पता नया गांव, थाना फेस-2, नोएडा उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है।
तमंचा मोटरसाइकिल मोबाइल फोन व कारतूस बरामद
घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस रजि0 न0 UP16CU1489 व दोनो अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 02 मोबाइल फोन बरामद हुए है, जिसके संबंध में थाना फेस-2 पर मु0अ0सं0 325/24 धारा 115(2), 305(1), 317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 557/24 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत है।