नोएडा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज नोएडा के प्रकाश अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। डॉ बीएस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यह शिविर प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ की गई थी। जिसका शुभारंभ जिले के सांसद डॉ महेश शर्मा व नोएडा के लोकप्रिय विधायक पंकज सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के मौके पर प्रकाश अस्पताल की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया है । जिसमें शहर के तमाम गणमान्य लोगों ने ब्लड डोनेट किया है। डॉ बीएस चौहान ने कहा कि रक्तदान के द्वारा आप किसी को जिंदगी दे सकते हैं। इसलिए समय-समय पर लोगों को रक्तदान करना चाहिए । उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई दी । और कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत को दुनिया में एक नई पहचान मिली है। उन्होंने जिस ऊर्जा के साथ कार्य किया है वह सदैव याद किया जाएगा।