
नोएडा। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के दिलचस्प चुनावी माहौल के बीच आज राजीव गर्ग सुखदेव शर्मा पैनल ने सेक्टर 52 स्थित कार्यालय पर अपना नामांकन किया। जिसमें
अध्यक्ष: राजीव गर्ग
महासचिव : सुखदेव शर्मा
ट्रेजर : ओमबीर बंसल
वरिष्ठ उपाध्यक्ष : ओपी यादव, जेपी उप्पल, अनिल कुमार सिंह, विजय कुमार राणा
उपाध्यक्ष : रामेश्वर यादव, केएल अवाना, विद्यासागर, पुष्पा शाह, बलराज गोयल
लीगल सेक्रेटरी : लक्ष्मी नारायण
सेक्रेटरी : अनीता, जगदीश यादव, अनिल कुमार चौहान, सुभाष चौहान, पवन गोयल
जॉइंट सेक्रेटरी : गौरव यादव, नरोत्तम शर्मा, हीरालाल गुप्ता, दिगंबर नौटियाल
जॉइंट ट्रेजर पुनीत शुक्ला
आपको बता दे कि आगामी 7 जनवरी को इस चुनाव के लिए मतदान होगा। जिसमें 21 पदों के लिए मतदाता वोट डालेंगे 21 पदों के लिए कुल 62 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा। राजीव गर्ग व सुखदेव शर्मा पैनल को पूर्व अध्यक्ष ठाकुर एमपी सिंह का खुलकर समर्थन मिला है। महासचिव पद के उम्मीदवार सुखदेव शर्मा ने बातचीत करते हुए बताया कि इस चुनाव में मतदाता विकास और परिवर्तन को लेकर वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पैनल का मुख्य उद्देश्य है कि बिना भेदभाव के सभी नागरिकों को सम्मान दिया जाए। उन्होंने कहा कि परिवर्तन के बिना विकास संभव नहीं है। और इस बार मतदाता निश्चित तौर पर नोएडा के विकास में परिवर्तन चाहते हैं। आपको बता दें कि आने वाले समय में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी। मतदाताओं पर प्रत्याशियों की धरपकड़ और तेज जारी हो जाएगी। फिलहाल इस बार का चुनाव दिलचस्प होगा। दोनों पैनलों ने कमर कसकर मतदाताओं के बीच चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।