नोएडा। जन सत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर के०एन ओझा व एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि उनकी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । आज नोएडा के सेक्टर 38a स्थित गेस्ट हाउस में पार्टी की समीक्षा बैठक करने के बाद वह मीडिया को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि वह नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता करेंगे और उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने में हर संभव मदद करेंगे । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की समीक्षा बैठक के दौरान कई जिले के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे । समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के द्वारा जिला अध्यक्ष सतीश चौहान के कार्यों तथा संगठन के विस्तार को लेकर उनकी प्रशंसा की गई।
मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि गौतम बुध नगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि यहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक संख्या भी बढ़ाई जाएगी। राष्ट्रीय महासचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर हमारी पार्टी काम करेगी उन्होंने कहा कि कृषि उपयोगी मशीनरी यंत्र काफी महंगे हो रहे हैं जिसके चलते किसान भाइयों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है इस पर हमारी पार्टी विशेष रूप से काम करेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही नोएडा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का भी दौरा होगा। इस अवसर पर गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष सतीश चौहान, प्रधान महासचिव ठाकुर युवराज सिंह आलोक, नोएडा महानगर अध्यक्ष कृष्णकांत सिंह के०के सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीमुद्दीन अल्वी, लोकेश चौहान, अंकित चौहान, राजेश सिंह भदोरिया,
सुमित सिंह के अलावा बड़ी तादाद में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे