दिल्ली। बीते 5 मार्च को साईं वेलफेयर सोसाइटी एनजीओ पुराना अलीवर्दी पुर नोएडा गौतम बुध नगर की टीम ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। आपको बता दें नोएडा के जलपुरा गांव में एनजीओ टीम के अधिकांश लोग निवास करते हैं। अब तक टीम ने नोएडा ग्रेटर नोएडा के स्लम एरिया में अलग-अलग स्थानों पर भोजन वितरित करने का काम किया है। इसके साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी एनजीओ की बड़ी भूमिका रही है। लेकिन अब टीम ने दिल्ली के एम्स में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया है । समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के बाहर तमाम ऐसे लोग होते हैं जिनको पैसे के अभाव व अन्य कई कारणों के चलते भी भोजन नहीं मिल पाता है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि उन लोगों तक भोजन पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि एनजीओ में तमाम ऐसे लोग जुड़े हैं। जिनके सहयोग से यह सभी कार्य संभव हो पाते हैं। तमाम ऐसे लोग हैं जो आने वाले समय में एनजीओ के साथ मिलकर काम करेंगे। हमारे संस्था के साथ मिलकर ऐसे नेक कार्य में जो भी आगे आना चाहता है। हम उसे मौका देंगे । क्योंकि हमारे थोड़े से प्रयास की वजह से किसी के चेहरे पर मुस्कान लौट सकती हैं।
Edit By : Sanjay Singh Chauhan