
दादरी। दादरी में सम्राट मिहिर भोज मूर्ति अनावरण के बाद गुर्जर समाज के लोगों में जमकर आक्रोश देखने को मिला। मूर्ति स्थल पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई । लेकिन इसी बीच इस पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया। गुर्जर समाज के लोगों ने पहले मूर्तियां स्थल पर जाकर सम्राट मिहिर भोज के आगे गुर्जर शब्द लिखा। उसके बाद शिलालेख से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सांसद व स्थानीय विधायक का नाम भी गायब कर दिया गया । शिलालेख पर मुख्यमंत्री, सांसद व विधायक के नाम पर कालिख लगाते हुए गुर्जर समाज के कुछ युवाओं का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर शिलालेख का दोबारा शुद्धिकरण करके गुर्जर शब्द लिखे जाने के बाद छत्रिय समाज के लोगों में जमकर आक्रोश हो गया है। यह पूरा मामला कैसे सुलझ पाएगा यह समय तय करेगा । लेकिन दोनों तरफ से काफी तनातनी है।