
नोएडा: न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एक विज्ञान प्रदर्शनी और सामाजिक मुद्दों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्या डा श्वेता त्यागी के नेतृत्व में विज्ञान शिक्षक एकांश दीक्षित व शिक्षिका अनिता शर्मा ने किया वहीं भाषण प्रतियोगिता का आयोजित सुषमा झा ने किया।
इस मौके पर श्वेता त्यागी ने कहा कि आज विज्ञान बहुत आगे बढ़ चुका है हमें सिर्फ पढ़कर ही नहीं बल्कि उसे प्रयोगात्मक तरीके से समझना चाहिए।
स्कूल प्रबंधक दिवाकर त्यागी ने कहा कि समाज में आजकल कई मुद्दे हैंं जिसपर बात करना बेहद जरूरी हैं जिनके बारे में बच्चों में जागरूकता होनी चाहिए। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने विभिन्न वैज्ञानिक परियोजनाओं और प्रयोगों का प्रदर्शन किया, जिन्होंने आए हुए लोगों का मन मोह लिया जिनकी आए हुए अभिभावक व आमजन ने खूब सराहना की। इसके अलावा, सामाजिक मुद्दों पर भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।
निर्णायक समिति में तथास्तु फाऊंडेशन की अध्यक्षा तनुश्री दत्ता व उनकी टीम शामिल थीं। इसके अलावा, कार्यक्रमों का निरीक्षण एसएससीए की अध्यक्ष विमलेश शर्मा ने किया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान और सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करना और उन्हें अपने विचारों और सुझावों को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना था। सभी ने बच्चों के कार्य को बहुत सराहा ।इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक रंजना तिवारी प्रीति गौरव और विष्णु गुप्ता के साथ अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।