
नोएडा । स्माइल इंडिया ट्रस्ट द्वारा सिलाई सेंटर का इनॉग्रेशन किया गया जिसमें गरीब तबके की महिलाओं को सिलाई सिखा कर उनको आत्मनिर्भर बनाने की सोच के साथ यह कार्य को सफल बनाया इसी के साथ इस्माइल इंडिया द्वारा बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने का भी कार्य किया जा रहा है जिनके मां बाप मजदूरी करते हैं और कुछ के मां-बाप तो पास कुछ साधन भी नहीं है।
स्माइल इंडिया द्वारा किए जा रहे कार्य जैसे कि daliy लोगों को खाना मुहैया कराना सेक्टर 78 की झुग्गियों में स्माइल इंडिया द्वारा प्रत्येक दिन भोजन भैया कराया जाता है इसके इसके अलावा। जैसे कि सेक्टर 42 की जोगिया सेक्टर 78 की छुट्टियां और सेक्टर 101 की झुग्गियों में समय समय के अनुसार चीजों को मुहैया कराना, कंबल बांटना इत्यादि दवाइयां।