नोएडा। नोएडा अथॉरिटी उद्यान विभाग द्वितीय खंड के उपनिदेशक आनंद मोहन सिंह ने सेक्टर 46 ग्रीन एवेन्यू सोसायटी के मकान संख्या बी 38 बी 39 के भवन स्वामी को चार हरे पेड़ काटने के संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी किया था। बीते 9 सितंबर को विभाग द्वारा भवन स्वामी को यह नोटिस जारी की गई थी। जिसमें तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था। भवन स्वामी के द्वारा जवाब न देने की दशा में वन विभाग अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई थी।
अवैध निर्माण को लेकर हुआ था विवाद
बीते दिनों सेक्टर 46 के ग्रीन एवेन्यू सोसायटी के भीतर बी 38 बी 39 के मकान मालिक आकाश जैन व आशीष जैन पर आरडब्ल्यूए समेत सेक्टर वासियों ने मकान के आगे अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया था। सेक्टर वासियों ने कहा था कि मकान के आगे 30 मीटर नाले पर पक्की स्लिप डाल दी गई है। जिससे आने वाले दिनों में यातायात की समस्या बढ़ेगी। मकान के सामने चार हरे पेड़ काटे जाने की शिकायत भी सेक्टर वासियों ने प्राधिकरण से की थी। वही यह भी बताया गया था कि बिजली के पॉल को जबरन उखाड़ दिया गया था।
जब लोगों ने विरोध किया तो भवन स्वामी ने उल्टा ही आरडब्ल्यूए के जनरल सेक्रेटरी गिरिराज सिंह के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर दी। सेक्टर वासियों ने विद्युत विभाग नोएडा प्राधिकरण वन विभाग से इस मामले में शिकायत किया था।
समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हाई कोर्ट जाएंगे सेक्टरवासी
आरडब्ल्यूए ने कल एक बैठक किया जिसमें निर्णय लिया गया है कि यदि प्राधिकरण इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगा तो हम इस अवैध निर्माण के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे। जनरल सेक्रेटरी गिरिराज सिंह ने कहा कि हम कानून में आस्था रखने वाले लोग हैं। मुझे उम्मीद है कि इस मामले में अदालत से हमें न्याय जरूर मिलेगा।
मामले को रफा दफा करने का बनाया जा रहा दबाव
जनरल सेक्रेटरी गिरिराज सिंह ने बताया कि जब से यह प्रकरण हमने उठाया है तब से लगातार हमें फोन कॉल्स आ रहे हैं और मामले को रफा दफा करने के लिए सिफारिश की जा रही है। पूरे सेक्टर में मात्र यही एक ऐसा मकान है जिसमें नियमों को ताक पर रखकर निर्माण किया गया है। इस अवैध निर्माण को लेकर हम लोग किसी भी तरीके से समझौता नहीं करेंगे। आगे पुरजोर तरीके से यह लड़ाई जारी रहेगी।
Edit: Sanjay Singh Chauhan