ग्रेटर नोएडा I श्री बालाजी मानव सेवा समिति ने सेवा बस्ती में गरीब परिवार के बच्चों को कई हजार मट्टी के दीपक बाती तेल एवम मिष्ठान किया वितरण। दीपोत्सव कार्यक्रम सुभाष चंद्र बोस पाम पार्क डेल्टा 1 ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया I श्रीबाला मानव सेवा समिति के कार्यकरिणी सदस्यों द्वारा मलीन बस्तियों व स्कूलों में जाकर बच्चो को दीपक वितरण किया साथ में बाती व सरसों की तेल की बोतल तथा कुछ मिठाईयां आदि का पैकेट बच्चो में वितरण किया I संस्था के संस्थापक सतेन्द्र राघव ने बताया कि श्री बालाजी मानव सेवा समिति का मुख्य लक्ष्य मेंहदीपुर बालाजी महाराज की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा में भव्य और दिव्य मन्दिर बनाने का है जो बहुत जल्द साकार होने वाला है I संस्था समाज में हर वो कार्य कर रही है जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर जन मानस का पूरा सहयोग हो जिसमें गरीब कन्याओं की शादी के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं I दीप वितरण व दीपोत्सव का कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य समाज को आदिकालीन परंपराओं के लिए जागृति करने का है जिससे आम जन मानस चाइनीज लाइट के बजाय मिट्टी के दीपक से घर को रोशन करें जिससे छोटे छोटे उद्योग को बढ़ावा मिले, कुम्हार को रोजी रोटी मिले और समाज सनातन पद्धति से जुड़ा रहे I आज 751 दीप जला कर सनातन धर्म समाज को जागृत कर कहा कि कई सालों के संघर्ष के बाद 22 जनवरी 2024 में श्री राम जन्म भूमि पर श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है ये दीपोत्सव उन्हीं प्रभु श्री राम जी के चरणों में समर्पित है I इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से संजय शर्मा, अमरजीत सिंह, जय प्रकाश सिंह,प मूर्तिराम नौटियाल, बीना अरोड़ा, सीमा सिंह, प्रतिमा सिंह, रश्मि अरोड़ा, मिली गुप्ता, रीना गुप्ता,किरण मिश्रा, सरोज तोमर, कांतिपाल रविकान्त चौरसिया आदि मौजूद रहे I