नोएडा निर्जला एकादशी एवं तपती गर्मी के कारण आज श्रीराम मित्र मंडल,नोएडा द्वारा अपने कार्यालय:आई-70,सेक्टर-9,नोएडा में राहगीरों,मजदूरों एवं जरूरतमंदों के लिए शरबत एवं ठंढा पेयजल का वितरण किया गया।सैकड़ों राहगीरों एवं मजदूरों ने तपती गर्मी में शरबत पीकर अपनी प्यास को मिटाया।
इस अवसर पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने उपस्थितजनों को निर्जला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाऐं दीं।इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग,सहकोषाध्यक्ष अनिल गोयल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएनगोयल,राजकुमार गर्ग,बजरंगलाल गुप्ता,मुकेश अग्रवाल,पवन गोयल,मोतीराम गुप्ता,एसएमगुप्ता,मुकेश गर्ग,आदि उपस्थित थे।