गौतमबुद्धनगर। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन की एक आम सभा की गई । जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी एडवोकेट ने की तथा संचालन सचिव ऋषि टाइगर ने किया। इस बैठक में बीते दिनों नोएडा इलाहाबास गांव के अधिवक्ता निशांत पीलवान की हत्या को लेकर अधिवक्ताओं ने थाना फेज टू पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया और जमकर आक्रोश जाहिर किया। आपको बता दें इलाहाबास गांव के निवासी अधिवक्ता निशांत पीलवान की पिछले दिनों गोली मारकर हत्या की गई थी। जिसके बाद कई दिनों तक जिला न्यायालय के अधिवक्ता अपने न्यायिक कार्य से विरत रहे । इस मामले को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया गया था। अधिवक्ता के हत्यारों का नोएडा पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं निकाल पाई है। जिसको लेकर जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी ने बैठक में अपना विचार रखते हुए कहा कि यदि अधिवक्ता साथी के हत्यारों की गिरफ्तारी 7 नवंबर तक नहीं की जाती है तो 8 नवंबर को समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए पुलिस आयुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि थाना फेस टू पुलिस की सुस्त कार्रवाई के चलते अधिवक्ताओं में काफी गुस्सा है ।