
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर डब्लयू एस सोसायटी ओमीक्रोन-3 में
एक शराबी युवक सोसाइटी वालों का सर दर्द बना हुआ है। आए दिन लोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट की घटना को अंजाम देता है। उक्त युवक का उठना बैठना अपराधिक किस्म के लोगों के साथ है जिसके चलते वह सीधे साधे लोगों को अपना निशाना बनाता है। मिली जानकारी के अनुसार 7 सितंबर 2021 को ब्लॉक सी ई डब्लयू एस सोसायटी सेक्टर आमीक्रोन-3 निवासी वरिष्ठ समाजसेवी अमरजीत सिंह के 14 वर्षीय पुत्र अर्पित सिंह के साथ शराब के नशे में धुत अंकित शर्मा नामक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित अर्पित सिंह के चेहरे पर गहरी चोट भी आई है । अर्पित अपने दोस्तों के साथ सोसाइटी में खेल रहा था । इसी बीच वहां पर अंकित शर्मा नामक युवक आता है और जोर-जोर से सोसाइटी के बीचो बीच गालियां देने लगता है।
शोरगुल के बीच खेल रहे बच्चे जैसे ही अपने घर की तरफ जाने लगते हैं इसी बीच शराब के नशे में धुत अंकित शर्मा 14 वर्षीय नाबालिक युवक अर्पित सिंह पर जानलेवा हमला कर देता है । शोर सुनकर सोसाइटी वाले इकट्ठा हुए तब जाकर अर्पित की जान बच पाई । मामले की शिकायत डायल 112 पर दी गई। उसके बाद कोतवाली सूरजपुर में इस मामले की लिखित शिकायत दी गई। लेकिन मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बातचीत के दौरान सोसायटी वासियो ने बताया कि आए दिन सोसाइटी में पढ़ने लिखने वाले बच्चों को इससे खतरा बना रहता है। बिना किसी वजह के यह कई बार इस तरीके की घटना को अंजाम दे चुका है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है वरना भविष्य में यह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।