नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई ने टोक्यो पैरालंपिक बैडमिंटन में रजत पदक विजेता गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई को सेक्टर 27 स्थित कैंप कार्यालय में पहुंचकर फूलों की बुके देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने जिलाधिकारी से कहा कि आपने नोएडा महानगर ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। इस गौतमबुद्ध नगर जिले में पहली बार हमने एक ऐसे अधिकारी को देखा है जिन्होंने कोविड-19 जैसे महामारी को निपटने में साहसिक कदम उठाया तथा उससे निपटने में सफल रहे। साथ ही जब देश -दुनिया की निगाहें टोक्यो में उनपर पर टिकी हुई थी तो वे विजय हासिल कर उम्मीदों पर खरे उतरे।
सुहास लालिनाकेर यतिराज भारतीय पेशेवर पैरा -बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने टोक्यो पैरालम्पिक 2021 में एसएल 4 श्रेणी में पुरुष एकल और रजत पदक विजेताओं में विश्व नंबर 2 स्थान पर हैं। वे उत्तरप्रदेश कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
जिलाधिकारी को बधाई देने वालों में चेयरमैन राम अवतार सिंह, महामंत्री दिनेश महावर, संदीप चौहान, मनोज भाटी, सत्यनारायण गोयल, शशिधर उपाध्याय, महेंद्र कटारिया, मूलचंद गुप्ता, राधेश्याम गोयल, सोनवीर , सुभाष, विनीत शर्मा, संजय चौहान मौजूद रहे।