
ग्रेटर नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दतावली गांव में प्रधान की दबंगई के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है सरकारी निर्माण कार्य में प्रधान ने ठेकेदार से कमीशन मांगा न देने पर जानलेवा हमला किया गया।
कमीशन मांगने का लगाया आरोप
मिली जानकारी के अनुसार नवीन नागर पुत्र धर्मपाल सिंह ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर निवासी ने थाना दादरी में एक शिकायत पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्राम सभा दतावली में
टीन शेड डालने का सरकारी निर्माण कार्य चल रहा था। जब से यह कार्य प्रारंभ हुआ ।
तभी से गांव के मौजूदा प्रधान बलराज भाटी मुझे व मेरे लेबरों को धमका रहे थे। बोले यदि मेरा कमीशन नहीं दिया तो गांव में यह काम होने नहीं देंगे।
फिर अचानक 4 मार्च को दोपहर करीब 2:00 बजे वह अपने कुछ अन्य साथियों के साथ निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच गए और बोले कि मेरा कमीशन मुझे अभी दो। वरना काम बंद करो। विरोध करने पर काम करने वाले लेबरों के साथ उन्होंने मारपीट व जमकर गाली गलौज की।
इस बीच काम करने वाले लेबर कुलदीप व नाहिद को काफी गंभीर चोटे आई हैं। जिनका इलाज दादरी CHC में चल रहा है।
दादरी थाने में की शिकायत
पीड़ित ने इस मामले को लेकर लिखित तहरीर दादरी थाने में दी थी। जिस पर प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित ने बताया कि यह निर्माण कार्य जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी के अथक प्रयास से गांव में करवाया जा रहा था।
ग्राम प्रधान बलराज भाटी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। यहां कोई भी कार्य करने के लिए जब तक उन्हें कमिशन ना दिया जाए। तब तक होने नहीं देते हैं।
प्रधान की दबंगई जीरो टारलेंस को चुनौती
एक तरफ जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि यूपी में अपराध व दबंगई करने वाले लोगों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा। वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान के इस तरह की दबंगई ने सरकार व प्रशासन के सामने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक
स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।