ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा उत्तर प्रदेश ने गौतम बुद्ध नगर के अधिवक्ता विनीत कुमार यादव को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। जिम्मेदारी मिलने के बाद विनीत कुमार यादव ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। उसका मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाह करूंगा और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मै सदैव तत्पर रहूंगा।
आज जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसो. गौतमबुद्ध नगर में समाजवादी अधिवक्ता सभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विनीत कुमार यादव एडवोकेट का स्वागत किया गया । आपको बता दें कि समाजवादी अधिवक्ता के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव एडवोकेट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर दोबारा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर सैकड़ों अधिवक्तागण उपस्थित रहे।