उमरी बेगमगंज गोंडा 3 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से ऐली परसोली में सरयू नाले पर पक्के पुल का निर्माण कराया जाएगा एप्रोच मार्ग के साथ ही 3.700 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है शुक्रवार को तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे के पुत्र विनोद पांडे ने पुल और सड़क निर्माण की आधारशिला रखी ऐली परसोली में माझा वासियों की लाइफ लाइन लकड़ी के पुल की जगह 12 मीटर लंबा पक्के पुल का निर्माण किया जाएगा वही भिखारीपुर सकरोर बांध से लेकर गोड़ियाना व डिवहार थान तक पक्की सड़क का निर्माण भी किया जाएगा पुल निर्माण से ऐली परसोली गढ़ी सिद्धौटी के लगभग 10 हजार आबादी को लाभ मिल सकेगा और बाढ़ की त्रासदी के दौरान आवागमन की सुविधा आसान होगी नाव के लिए घंटों इंतजार से छुटकारा मिलेगा शिलान्यास के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री पांडे ने कहा कि चुनाव के दौरान माझा वासियों से मैंने इस पुल के निर्माण का वादा किया था और भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक सुरजीत सिंह द्वारा बार-बार इस पुल व सडक के निर्माण के लिए प्रयास किया गया सबकी उम्मीदों पर खरा उतरना ही मेरा काम है क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा इस दौरान सत्य प्रकाश सिंह भानु प्रताप सिंह रिंकू सिंह डॉ इंदल निषाद संत बक्स सिंह रामदीन निषाद श्रीराम यादव रिंकू सिंह हुकुम सिंह अछैवर यादव शंकर बक्स यादव पप्पू चौहान देवीदीन मायाराम रामनरेश अशोक सिंह डॉ राम अवतार आदि लोग मौजूद रहे और तरबगंज विधायक का आभार प्रकट किया