Delhi Election 2025 Live: बड़ी खबर दिल्ली में आज (5 फरवरी) विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। दिल्ली के सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। अगर बात करें मतदाताओं की तो दिल्ली में 1.56 करोड़ वोटर्स वोट डालेंगे। चुनावी मैदान में 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगा। इस चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। 13,766 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इसके लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता पाने की कोशिश कर रही है तो बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है और जीत की पुर्जोर कोशिश में है। उधर कांग्रेस खोई जमीन पाने की कोशिश में है। पिछले दो चुनावों में पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही है।