
गोंडा। जिले के थाना तरबगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परियांवा भानपुर मे जमीनी मामले को लेकर विवाद हो गया जिसमें गांव के ही एक युवक ने ग्राम प्रधान भूपमणि शुक्ल को गोली मार दी। जिसमें वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा इसी बीच परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने लगे। भारी तनाव का माहौल देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। गोंडा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की गहनता से जांच कर हत्यारे की तलाश में पुलिस जुट गई है। Edit : Sanjay Singh Chauhan